scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव 9 हजार के पार, रोहिणी जेल में 15 कैदी संक्रमित

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार के पार पहुंच गया है. यहां पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 408 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.

Advertisement
X
राजधानी में कोरोना संकट (Photo- PTI)
राजधानी में कोरोना संकट (Photo- PTI)

  • दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 9,333
  • पिछले 24 घंटे में 6 संक्रमितों की मौत, आंकड़ा हुआ 129
  • रोहिणी जेल के 15 कैदी और 1 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना वायरस जैसी महामारी की मार से परेशान है. यहां शुक्रवार रात 12 बजे तक कोरोना के 438 नए केस सामने आए. इसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले 9 हजार के पार हो गए. यहां अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9,333 हो गया है.

पिछले 24 घंटे में 6 की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 129 हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में संक्रमित 408 मरीज ठीक हुए हैं, जो दिल्ली के लिए राहत की खबर है. अब राजधानी में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,926 हो गई है. वहीं कोरोना के कुल एक्टिव मामले 5,278 हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

होम क्वारंटाइन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,983 है. यहां अब तक 1,30,845 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 76 है.

रोहिणी जेल में 15 कैदी संक्रमित

वहीं, दिल्ली के रोहिणी जेल में 15 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डीजी दिल्ली जेल संदीप गोयल ने कहा, राहिणी जेल में 19 कैदियों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था, जिनमें से 15 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंने बताया कि ये सभी 19 कैदी उस कोरोना पॉजिटिव के साथ बैरक साझा कर रहे थे, जिसे किसी अन्य बीमारी के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वो कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद बैरक साझा करने वाले इन सभी 19 कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें से 15 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने बताया कि इन कैदियों के साथ 5 कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिनमें से एक कर्मचारी (हेड वार्डर) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, बाकि 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

कैदियों को किया गया क्वारनटीन

Advertisement

डीजी दिल्ली जेल संदीप गोयल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों को एक दूसरे से अलग कर दिया गया है. उन्हें बैरक में क्वारनटीन में रखा गया है. वहीं, कर्मचारी हेड वार्ड विनय कुमार को होम क्वारनटीन के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य कर्मचारियों को भी होम क्वारनटीन के लिए भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि सभी कैदियों की नियमित मेडिकल स्क्रीनिंग पहले से ही जारी है. साथ सैनिटाइजेश का भी ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोटोकॉल के मुातबिक, सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement