दिल्ली के त्रिलोकपुरी के राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में मंगलवार को 13 वर्षीय हर्ष के सिर पर पंखा गिर गया. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. हर्ष कक्षा सात का छात्र है. यह घटना मंगलवार दोपहर को उस समय हुई, जब हर्ष दूसरे बच्चों के साथ बैठकर कक्षा में पढ़ाई कर रहा था.
जब हर्ष के सिर पर पंखा गिरा, उस समय अध्यापक फैयाज अहमद छात्रों को हैंड राइटिंग को छोटा बड़ा करना सिखा रहे थे. फैयाज अहमद ने बताया कि इस घटना के बाद हर्ष को स्कूल में फौरन प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद उसको अस्पताल पहुंचाया गया. हर्ष सातवीं कक्षा के डी सेक्शन में पढ़ता है.
फैयाज अहमद ने बताया कि पंखा अचानक गिरा. गिरने से पहले पंखा से किसी तरह की कोई आवाज भी नहीं आई. उन्होंने बताया कि स्कूल में ऐसी घटना पहली बार हुई है. इससे पहले स्कूल में कभी ऐसी घटना नहीं हुई. इस संबंध में हर्ष के सहपाठियों का कहना है कि वो हर्ष के सिर पर पंखा गिरने की घटना से हैरान हैं. जब यह घटना हुई, उस समय क्लास में सन्नाटा छा गया.
वहीं, हर्ष के चाचा अशोक ने बताया कि हर्ष के साथ स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर में से कोई नहीं पहुंचा. हर्ष को स्कूल के दो गार्ड अस्पताल लेकर पहुंचे. हर्ष को पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे GTB अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अशोक ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि वो बेहद गरीब परिवार से आते हैं. उनकी महीने की तनख्वाह सिर्फ 9 हजार रुपये है. इसके अलावा उनकी एक बेटी को कैंसर है. ऐसे में उनके पास हर्ष के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. उन्होंने बताया कि हर्ष को गंभीर चोट आई है. उसके सिर का सीटी स्कैन किया गया है. हालांकि अच्छी बात यह है कि अब हर्ष को होश आ गया है.
एक सवाल के जवाब में अशोक ने आरोप लगाया कि उनको कभी स्कूल के अंदर जाने की इजाजत ही नहीं मिली. लिहाजा उनको पता नहीं चल पाया कि स्कूल में बच्चे किस हालत में और कहां बैठकर पढ़ते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि अभी तक हर्ष के स्कूल के प्रिंसिपल या किसी टीचर ने परिजनों से मुलाकात तक नहीं की.
वहीं, इसी घटना के सामने आने के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर सरकारी स्कूलों के क्लास रूम बनवाने में करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया. हालांकि सरकारी स्कूल में खराब व्यवस्था के आरोप पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सफाई दी है और बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों के स्कूलों और दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा करने और व्यवस्था की तुलना करने की चुनौती भी दी.