scorecardresearch
 

दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार! पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में पहुंचा, 24 घंटे में 4524 नए मामले

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में पहुंच गया है.  पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 8.42% रहा. यह  8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में 4524 नए मामले सामने आए जोकि 5 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई है.(फाइल फोटो)
दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई है.(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में पहुंचा
  • बीते 24 घंटे में 4524 नए मामले
  • पिछले 24 घंटों में 340 मरीजों की जान भी गई

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के  4524 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में पहुंच गया है.  पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 8.42% रहा. यह  8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में 4524 नए मामले सामने आए जोकि 5 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले हैं.

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 56049 है. यह आंकड़ा भी 15 अप्रैल के बाद सबसे कम है. हालांकि दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले रुक नहीं रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 340 मरीजों की मौत हुई है. सूबे मेें होम आइसोलेशन में कुल मरीज़ों की संख्या 35141 है.

दिल्ली में पिछले एक हफ़्ते में कोरोना टेस्ट और संक्रमण दर का हाल-

10 मई - 66234 टेस्ट, संक्रमण दर - 19.10% (12651 मामले)
11 मई - 70276 टेस्ट, संक्रमण दर - 17.76% (12481 मामले)
12 मई - 78035 टेस्ट, संक्रमण दर - 17.03%(13287 मामले)
13 मई - 73675 टेस्ट, संक्रमण दर - 14.24%(10489 मामले)
14 मई - 68575 टेस्ट, संक्रमण दर - 12.40%(8506 मामले)
15 मई - 56811 टेस्ट, संक्रमण दर - 11.32% (6430 मामले)
16 मई - 62059 टेस्ट, संक्रमण दर - 10.40% (6456 मामले)
17 मई - 53756 टेस्ट, संक्रमण दर - 8.42%(4524 मामले)

Advertisement

दिल्ली में कोरोना से 340 नई मौतों के साथ ही राजधानी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21,846 हो गया है. वहीं दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 4 फीसदी हो गई है. यह 9 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 9 अप्रैल को दर 3.76 फीसदी थी. राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 94.42 फीसदी हो गया है. इससे पहले 9 अप्रैल को  रिकवरी दर 94.64 फीसदी थी.

दिल्ली में अबतक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,98,391 है. बीते 24 घंटे में 10,918 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद ठीक हुए लोगों का कुल आंकड़ा 13,20,496 हो गया है. दिल्ली में डेथ रेट 1.56 फीसदी है. 24 घंटे में कुल 53,756 टेस्ट हुए हैं. जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,83,42,482 हो गया है. बीते 24 घंटे में RTPCR टेस्ट 41,849 एंटीजन 11,907 हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement