राजधानी दिल्ली गैंगरेप की एक और वारदात से शर्मशार हुई है. मामला बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके का है. पीड़ित लड़की दसवीं क्लास की छात्रा है.
गैंगरेप की ये वारदात 15 मार्च को हुई थी. लड़्की का आरोप है कि उसके साथ उसी के गांव के चार लड़कों ने गैंगरेप किया. सभी आरोपी पीड़ित लडकी के पडोसी और नाबालिग हैं. सभी एक ही स्कूल के छात्र हैं.
मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि के बाद बवाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है और पीड़ित नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है.
वहीं तीन आरोपी अब भी फरार हैं. फिलहाल लडकी का परिवार सामने आने से बच रहा है. इस मामले में शर्मनाक पहलू ये है कि वारदात के तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया.