5 वर्षीय बच्ची 'गुड़िया' को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शनकारी पुलिस मुख्यालय और एम्स के बाहर जमा हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार के इस्तीफे की मांग भी जोर पकड़ती जा रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर को अपना निशाना बनाया.
10 जनपथ पर बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन
'गुड़िया' को इंसाफ के लिए लगातार तीसरे दिन दिल्ली की सड़कों पर लोग उतरे हुए हैं. बीजेपी महिला मोर्चा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर जमकर हंगामा किया. हालात को काबू में रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
वहीं पुलिस मुख्यालय और एम्स के बाहर जमे आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और नीरज कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि प्रदर्शनकारियों की संख्या ज्यादा नहीं थी. प्रदर्शनकारियों के जमा होने के दोनों स्थलों पर यातायात बाधित नहीं हुआ.
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय, एम्स, गांधी नगर पुलिस थाने और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी तथा गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के आवास स्थलों के बाहर प्रदर्शन किए थे.
गौरतलब है कि पांच वर्षीय बच्ची 'गुड़िया' को दिल्ली के गांधीनगर में कथित रूप से उसके पड़ोसी ने दो दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. बाद में पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया.