scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली में बदलेगा मौसम, 5 दिन गायब रहेगी धूप! आंधी-तूफान के साथ ओले-बारिश का अलर्ट

राजधानी में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह का मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा था. इससे ऐसा लगने लगा कि सर्दी अब विदा हो गई है, लेकिन बादल और बारिश से मौसम एक बार फिर बदलेगा.

Advertisement
X
Delhi rain
Delhi rain

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली के मौसम का रुख फिर से बदलने वाला है. IMD के मुताबिक दिल्ली में बारिश के आसार बन रहे हैं और धूल भरी तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी संभावना है. वहीं तापमान में भी थोड़ी फेरबदल देखने को मिलेगी. अगले छह दिनों तक यानी 17 से 22 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच रहेगा. आइये जानते हैं, मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के मौसम पर क्या अपडेट जारी किया है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

राजधानी में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह का मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा था. इससे ऐसा लगने लगा कि सर्दी अब विदा हो गई है, लेकिन बादल और बारिश से मौसम एक बार फिर बदलेगा. मौसम पूर्वानुमान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली समेत आसपास के इलाकों के तापमान में फोरबदल होगी. आज 16 फरवरी यानी शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और धूप खिली हुई है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

दिल्ली में अगले छह दिनों के मौसम का हाल

17 फरवरी को भी दिल्ली में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा. हालांकि सुबह के वक्त कोहरे देखा जा सकता है. इसके बाद 18 फरवरी से सुबह कोहरा फिर बादल की आवाजाही देखने को मिलेगी, फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा. 19 से 21 फरवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना है. बारिश के साथ-साथ धूल भरी तेज हवाएं भी चलेंगे और 20 फरवरी को ओले गिरने की भी संभावना है. 22 फरवरी को एक बार फिर बादल छाए रहेंगे.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

यह भी पढ़ें: Weather Today: UP-बिहार समेत इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल, जानें दिल्ली समेत देशभर के मौसम का हाल

हालांकि, बारिश के बीच दिल्ली के न्यूनतम तापमान में बढ़त देखी जाएगी. जबकि अधिकतम तापमान में कमी दर्ज हो सकती है. बता दें कि हिमालय क्षेत्र में 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे उत्तर भारत के की राज्यों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देखा जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement