राजधानी दिल्ली में सोमवार दोपहर से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाकों में जल भराव और जाम जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं. इसी बीच वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में एक खतरनाक हादसा हुआ.
सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे टैगोर गार्डन ए डी ब्लॉक में सड़क किनारे लगे दो बिजली के खंभे अचानक टूटकर सड़क के बीचों-बीच गिर गए. इस दौरान एक स्कूटी सवार महिला बिजली के खंभे की चपेट में आ गई. गनीमत रही कि महिला को सिर्फ आंशिक चोट आई और उसकी जान बच गई.
स्कूटी पर गिरा बिजली का खंभा
प्रत्यक्षदर्शी सुनील शर्मा ने बताया कि बारिश के बाद एक जोर की आवाज आई. जब उन्होंने देखा तो खंभा एक स्कूटी पर गिरा हुआ था. लोगों ने तुरंत महिला की मदद की और उसे बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार महिला एक फिजियोथैरेपिस्ट हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर तारों में करंट होता तो यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था.
स्थानीय लोगों ने हादसे को बताया खतरनाक
इसके अलावा स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इलाके में कई और बिजली के खंभे या तो कमजोर हैं या झुके हुए हैं. ये सालों पुराने हैं और कभी भी हादसे की वजह बन सकते हैं. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो साफ दिखाता है कि हादसा कितना खतरनाक था. लोगों ने सरकार से अपील की है कि ऐसे खतरनाक खंभों को जल्द हटाया जाए.
(रिपोर्ट- मनोरंजन कुमार)