प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर दिल्ली के सूरजमल स्टेडियम लाया गया, यहां हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों ने हिरासत में मौजूद प्रदर्शनकारियों को रिफ्रेशमेंट दिए.
Delhi: Police personnel offered refreshments at Surajmal stadium to protesters who were detained. (Source: Delhi Police) #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/5G890zitEN
— ANI (@ANI) December 19, 2019
गौरतलब है कि बीते दिनों जब दिल्ली के जामिया इलाके में दिल्ली पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े थे तब पुलिस की काफी आलोचना भी हुई थी. इसके अलावा सीलमपुर इलाके में भी दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हो गई थी. यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की थी.
दिल्ली में कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन
राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ लालकिला, मंडी हाउस समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुआ. विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में धारा 144 भी लगाई गई थी, हालांकि इसके बावजूद लोग सड़कों पर उतरे थे. यही कारण है कि सैकड़ों की संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दिल्ली में योगेंद्र यादव, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, उमर खालिद समेत कई अन्य नेताओं को हिरासत में लिया गया है. राजधानी में इस वक्त 19 मेट्रो स्टेशन बंद हैं और लोगों की आवाजाही पर रोक है. साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी गई है, इसमें मोबाइल इंटरनेट, SMS और कॉलिंग पर रोक लगाई गई है.