scorecardresearch
 

दिल्ली: विश्व जल दिवस पर संजय वन के राम तालाब की सफाई के लिए शुरू हुआ प्रोजेक्ट

बीते 22 मार्च को शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के तहत स्वयंसेवकों ने जैव एंजाइम के साथ तालाब को शुद्ध करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे पानी को साफ करने का एक हानिरहित और स्थायी तरीका सुनिश्चित हो सके.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुरू हुआ राम तालाब की सफाई का प्रोजेक्ट
  • जैव एंजाइम के साथ तालाब की सफाई

22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर, सत्संग फाउंडेशन के सत्संग जल सेवा संगठन (एसजेएसएस) ने दिल्ली में संजय वन के एक प्राचीन जल निकाय राम तालाब को साफ करने के लिए एक परियोजना शुरू की. एसजेएसएस ने अपने संस्थापक श्री एम के नेतृत्व में जल संरक्षण मिशन के एक हिस्से के रूप में बिंट बायोटेक, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और गुरु गोरखनाथजी मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से  यह परियोजना शुरू की है. 

22 मार्च को, श्री एम ने दक्षिण दिल्ली में 433 एकड़ के शहरी वन राम तालाब को साफ करने की पहल शुरू की. चूंकि दिल्ली पहले से ही पानी की कमी की उच्च दर का सामना कर रही है तो इस तरह के सूक्ष्म पैमाने पर हस्तक्षेप अब बेहद जरूरी है.

रिपोर्टों के अनुसार, स्वयंसेवकों ने जैव एंजाइम के साथ तालाब को शुद्ध करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे पानी को साफ करने का एक हानिरहित और स्थायी तरीका सुनिश्चित हो सके. आसपास के क्षेत्रों में वनस्पति प्रयासों से जल निकाय की प्राकृतिक पारिस्थिति के तंत्र को मजबूती मिलेगी. मानसून के मौसम में अधिक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement