scorecardresearch
 

प्रदूषण के मुद्दे पर गंभीर ही नहीं, BJP के ये दो सांसद भी AAP के निशाने पर

बढ़ते प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें कई सांसद नदारद रहे. बैठक में ना पहुंचने वालों में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी रहे.

Advertisement
X
वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट की है ये तस्वीर
वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट की है ये तस्वीर

  • अब BJP सांसद मनोज तिवारी और हंसराज हंस को AAP ने घेरा
  • इससे पहले पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर निशाने पर थे

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सियासत गरमा गई है. दिल्ली की दमघोंटू हवा के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां आम आदमी पार्टी (AAP) को जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं, AAP बीजेपी पर हमलावर है. शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को आड़े हाथों लेने के बाद AAP ने दो और सांसदों को घेरा.

AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर के जरिए बीजेपी के दो सांसदों पर तंज कसा. उन्होंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद हंसराज हंस की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है 'दिल्लीवालों को इनके लिए चंदा करना चाहिए. इनकी तनख्वाह बढ़ने के बाद भी इनके खर्चे पूरे नहीं होते. कोई गा रहा, कोई नाच रहा, कोई जलेबी खा रहा.'

Advertisement

बैठक से गायब रहे कई सांसद

बढ़ते प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें कई सांसद नदारद रहे. बैठक में ना पहुंचने वालों में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी रहे. आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट किया कि संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी. लेकिन इस बैठक में गौतम गंभीर गायब रहे. क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है.

लक्ष्मण के ट्वीट से गरमाया मुद्दा

दरअसल, गौतम गंभीर इंदौर में भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट में कमेंट्री कर रहे हैं. शुक्रवार उनकी जलेबी-पोहा खाते हुए एक फोटो वायरल हुई थी. ये फोटो पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट करके लिखा था 'कभी पोहे से तीखे, कभी जलेबी से मीठे... इंदौर में दिन की शानदार शुरुआत, जहां हमने आउटडोर में नाश्ता किया'

SC ने कहा- ऑड-ईवन से असर नहीं हुआ

बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, यूपी में अभी भी पराली जलाई जा रही है. इसको लेकर सेटेलाइट की इमेज भी है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, यूपी सरकार और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को तलब किया है. इन्हें 29 नवंबर को कोर्ट में पेश होना है. सभी मुख्य सचिवों को हलफनामा 25 नवंबर तक दायर करना है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होने से वायु प्रदूषण पर असर नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement