दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने बड़ी कार्रवाई की है. बॉयोमेडिकल अपशिष्ट नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 अस्पतालों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. फिलहाल अस्पतालों को एक हफ्ते का समय दिया गया है. इसके इन्हें अपना संचालन बंद करना होगा. इसके अलावा नियम का उल्लंघन करने वाले 56 उल्लंघनकर्ताओं की भी पहचान की गई है, जिनके खिलाफ भी DPCC जल्द कार्रवाई कर सकता है.
Delhi Pollution Control Committee (DPCC): 56 violators of biomedical waste norms have been identified. 12 hospitals (bedded) have been handed closure directions & given 7 days to vacate patients & close down.
— ANI (@ANI) June 28, 2019
यह कार्रवाई बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 का पालन करने में विफल रहने वाले हॉस्पिटलों के खिलाफ की गई है. इससे कुछ समय पहले केंद्र और दिल्ली सरकार ने मिलकर दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को सुधारने का फैसला लिया था और 44 संयुक्त टीमें बनाई गई थी.
इन टीमों को पर्यावरण के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का जिम्मेदा सौंपा गया था. इन टीमों में एसडीएम, तहसीलदार, निकाय के अधिकारी, डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया था.