scorecardresearch
 

देश में फेक करेंसी भेज रहा पाकिस्तान, 3 लाख नकली नोटों के साथ सरगना गिरफ्तार

नकली नोटों की ये सप्लाई भारत-नेपाल बॉर्डर के जरिए हो रही थी. बता दें कि इससे पहले साल 2018 में भी राजधानी दिल्ली में नकली नोट की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. ये नोट भी नेपाल और बांग्लादेश के जरिए देश में लाए गए थे और पकड़े गए सभी नोट 2000 हजार रुपये के थे. पाकिस्तान देश में नकली नोट खपाने के लिए नेपाल रूट का इस्तेमाल करता है.

Advertisement
X
नकली नोट के साथ मुख्य सरगना गिरफ्तार
नकली नोट के साथ मुख्य सरगना गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में तीन लाख नकली नोट बरामद
  • दिल्ली स्पेशल सेल ने बिहार से मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने फेक करेंसी (नकली नोट) की बड़ी खेप पकड़ी है. आरोपी से 500 रुपये के तकरीबन 3 लाख नकली नोट बरामद हुए हैं

नकली नोट गैंग के इस सरगना को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्सो में जो जाली नोट पाए जाते हैं वो पाकिस्तान में छापे जाते हैं.
 
नकली नोट की ये सप्लाई भारत-नेपाल बॉर्डर के जरिए हो रही थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोट के सरगना रैसुल आजम को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि पिछले 4 साल में वो दिल्ली में 1 करोड़ से ज्यादा जाली नोटों की सप्लाई कर चुका है.

आरोपी ने बताया कि वो ये जाली नोट नेपाल के जरिए भारत लाता था. स्पेशल सेल के मुताबिक इन नोटों को इस तरह बनाया जा रहा है की असली और नकली के बीच फर्क करना बहुत आसान नहीं है.

स्पेशल सेल के मुताबिक नोटबंदी के बाद कुछ सालों तक जाली नोटों की सप्लाई बंद हो गई थी लेकिन पिछले 4 सालों से फिर से ऐसे गिरोह एक्टिव हो गए हैं.

Advertisement

जांच में सामने आया कि पाकिस्तान में प्रिंट हो रहे ये जाली नोट खाड़ी देशों के रास्ते बांग्लादेश और नेपाल पहुंच रहे है. ये नकली नोट फिर भारत-नेपाल और भारत-बांग्लादेश के रास्ते भारत में सप्लाई हो रही है.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement