scorecardresearch
 

पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या

दो दिन पहले संगम विहार इलाके में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मरने वाले शख्स का नाम मंजूर आलम था. मंजूर आलम की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी और उसके आशिक दोस्त ने मिलकर की थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दो दिन पहले संगम विहार इलाके में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मरने वाले शख्स का नाम मंजूर आलम था. मंजूर आलम की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी और उसके आशिक दोस्त ने मिलकर की थी.

पुलिस ने इस मामले में मंजूर की पत्नी मस्ताना खातून और सुबोध नाम के उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मंजूर आलम की पत्नी के सम्बन्ध पास ही के रहने वाले सुबोध नाम के एक युवक से हो गए थे, जिसके बाद सुबोध का मंजूर के घर आना जाना हो गया था. ये बात मंजूर को नागवार गुजरती थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद मस्ताना ने अपने आशिक दोस्त के साथ मिलकर मंजूर आलम को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

दो दिन पहले रात को जब मंजूर आलम थका हारा घर आया, तो उसकी पत्नी ने अपने आशिक सुबोध के साथ मिलकर उसके शरीर पर चाकुओं से कई वार किए. दोनों ने तब तक उसके शरीर पर चाकुओं से हमला किया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इसके बाद उसके हाथ और पैर बांधकर एक बोरे में डालकर उसे घर से थोड़ी दूर एक खाली जगह पर फेंक दिया.

Advertisement

मस्ताना ने गुत्थी को उलझाने के लिए मंजूर आलम के भाई अशरफुल को फोन कर कहा कि उनके भाई का दो दिन से कोई पता नहीं चल रहा. इसके बाद अशरफुल संगम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, तो पहले से जांच में जुटी पुलिस ने लाश की पहचान मंजूर आलम के रूप में की. मामले में जब पुलिस ने तहकीकात शुरू की, शक की सुई पत्नी पर गई जिसके बाद पुलिस ने मस्ताना को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो सारी कहानी सामने आ गई.

पुलिस ने मस्ताना खातून और युवक सुबोध को जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement