दिल्ली पुलिस का शर्मसार करने वाला एक और चेहरा सामने आया है. एक सब-इंस्पेक्टर पर 19 साल की एक लड़की से रेप का आरोप लगा है. मामला साउथ दिल्ली के साकेत इलाके का है. लड़की के आरोप के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद पुलिस सब-इंस्पेक्टर वरुण कुमार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि अपराध कब हुआ. हालांकि यह पता चला है कि पीड़िता कथित तौर पर 2011 से आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही थी. अदालत के आदेश के बाद आखिरकार शिकायत दर्ज की गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरुण कुमार पहले अंबेडकर नगर पुलिस थाने में तैनात था. अभी वह फरार है. उसे पकड़ने के लिए कोशिशें जारी हैं.
हाल ही में आज तक के खुफिया कैमरे में दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए थे.