scorecardresearch
 

दिल्ली के जीबी रोड में तहखाने से निकली आठ लड़कियां, पुलिस ने रेड मारकर छुड़ाया

दिल्ली के जीबी रोड में एक कोठे के तहखाने में बंद आठ लड़कियों को कमला मार्केट पुलिस ने छुड़ाया. देह व्यापारियों के चंगुल में फंसी एक लड़की और एनजीओ शक्तिवाहिनी की निशानदेही पर पुलिस को यह सफलता मिली है.

Advertisement
X
इन लड़कियों को तहखाने में रखा जाता था
इन लड़कियों को तहखाने में रखा जाता था

दिल्ली के जीबी रोड में एक कोठे के तहखाने में बंद आठ लड़कियों को कमला मार्केट पुलिस ने छुड़ाया. देह व्यापारियों के चंगुल में फंसी एक लड़की और एनजीओ शक्तिवाहिनी की निशानदेही पर पुलिस को यह सफलता मिली है.

जीबी रोड के कोठा नंबर 70 में पुलिस ने रेड मारा. पुलिस वहां बंद एक लड़की को ढूंढ़ने गई थी. फिर उसी लड़की की निशानदेही पर पुलिसकर्मियों ने पहली मंजिल पर बने एक कमरे की दीवार को तोड़ा.

दीवार की दूसरी तरफ एक तहखाना था जिसमें घुप अंघेरा था. टॉर्च की मदद से एक पुलिसकर्मी अंदर गया तो एक के बाद एक आठ लड़कियां बाहर निकाली जा सकीं.

जिस लड़की की वजह से यह सब मुमकिन हुआ उसने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह एक रॉन्ग नंबर का शिकार होकर जिस्मफरोशी के जाल में फंस गई.

17 साल की यह लड़की कोलकाता की रहने वाली है. फोन के जरिये एक शख्स ने इसे अपने प्यार के झूठे जाल में फंसाया. फिर एक दिन बहला-फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले आया और शहर कि सबसे बदनाम गली में इसे बेच दिया.

Advertisement

जबरन धंधा कर रही इस नाबालिग ने जब अपनी दास्तां एक कस्टमर को बताई तो उसने लड़की के घरवालों को इसकी जानकारी दी.

घरवालों ने स्वय सेवी संस्था शक्तिवाहिनी की मदद से पुलिस को सूचना दी.

इस पूरी कवायद के बाद वह लड़की तो आजाद हुई ही, बाकी लड़कियों को भी आजाद और इज्जतभरी जिंदगी जीने का मौका मिला.

Advertisement
Advertisement