scorecardresearch
 

जाटों को आंदोलन की अनुमति नहीं, बिना इजाजत आए तो होगी कार्रवाई- दिल्ली पुलिस

बीस तारीख को दिल्ली में आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलन करने वाले हैं. इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने पूरी प्लानिंग कर ली है. पुलिस का का कहना है कि किसी को भी बॉर्डर से आगे दिल्ली में आने नहीं दिया जाएगा.

Advertisement
X
जाट आरक्षण आंदोलन
जाट आरक्षण आंदोलन

जाट आरक्षण के मुद्दे को लेकर दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है. 20 तारीख को दिल्ली में आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलन करने वाले हैं. इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने पूरी प्लानिंग कर ली है. पुलिस का का कहना है कि किसी को भी बॉर्डर से आगे दिल्ली में आने नहीं दिया जाएगा.

इस मसले पर बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की. पुलिस का कहना है कि आंदोलनकारियों की गाड़ियां दिल्ली के अंदर नहीं आने दी जाएंगी.

पुलिस के मुताबिक अभी तक आंदोलन की कोई भी अनुमति नहीं दी गई है. पुलिस ने कहा कि अगर बिना इजाजत हरियाणा से जाट दिल्ली में आएंगे तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली वालों को इस आंदोलन के चलते कोई परेशानी ना हो उसके लिए एक्स्ट्रा फोर्स भी लगाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement