scorecardresearch
 

दिल्ली: CP बनते ही बालाजी श्रीवास्तव का पुलिस को संदेश, 'आपका जमीन पर दिखना जरूरी'

उनकी तरफ से पहली क्राइम रिव्यू मीटिंग की गई और उन्होंने पुलिस को कई जरूरी संदेश भी दिए. उन्होंने अपनी पहली ही मीटिंग में साफ कर दिया कि वे एक तय रोडमैप के हिसाब से चलने जा रहे हैं और उनकी प्राथमिकताएं एकदम स्पष्ट हैं.

Advertisement
X
सीपी बालाजी श्रीवास्तव की पहली बैठक
सीपी बालाजी श्रीवास्तव की पहली बैठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीपी बालाजी श्रीवास्तव की पहली बैठक
  • लोगों की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता
  • जन सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत

दिल्ली पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने सीपी बनते ही अपनी सक्रियता दिखा दी है. उनकी तरफ से पहली क्राइम रिव्यू मीटिंग की गई और उन्होंने पुलिस को कई जरूरी संदेश भी दिए. उन्होंने अपनी पहली ही मीटिंग में साफ कर दिया कि वे एक तय रोडमैप के हिसाब से चलने जा रहे हैं और उनकी प्राथमिकताएं एकदम स्पष्ट हैं.

सीपी बालाजी श्रीवास्तव की पहली बैठक

कोरोना की तीसरी लहर का जिक्र करते हुए सीपी ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया कि उनकी तरफ से बिल्कुल भी ढील नहीं बरती जाए और हर जरूरी सावधानी का लगातार पालन हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ प्रमुख बाजारों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में वहां के लोकल स्टेक होल्डर्स से बातचीत की जाए, RWA को साथ लिया जाए और पूरी कोशिश रहे कि समय रहते सभी DDMA गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन हो.

वहीं क्योंकि अब आने वाले स्वतंत्रता दिवस की भी तैयारी करनी है, ऐसे में बालाजी श्रीवास्तव की तरफ से इस बारे में भी विस्तार से बताया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से होटल-गेस्टहाउस की चेकिंग होती रहनी चाहिए, किराएदार और मेड के कागज वेरिफ़ाई होने चाहिए. इस सब के अलवा साइबर कैफे जैसी जगहों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहनी चाहिए.

Advertisement

लोगों की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता

पहली बैठक के दौरान दिल्ली में बढ़ते अपराध पर भी सीपी ने अपनी राय रखी. उनकी नजरों में अगर महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करना है, बच्चों-बूढ़ों को सुरक्षित माहौल देना है तो उसके लिए पुलिस का जमीन पर दिखना बहुत जरूरी है. उनके मुताबिक मौके पर पुलिस का होना और अपराधियों के मन में कानून को लेकर डर होना बहुत जरूरी है. जोर देकर कहा गया है कि राजधानी में कानून का राज किसी भी हालत में स्थापित होना चाहिए.

जन सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत

बैठक के दौरान सीपी बालाजी श्रीवास्तव ने अपने खास मिशन 'जन सुनवाई' के बारे में भी बताया. उनकी नजरों में समय-समय पर लोगों की समस्या को सुनना और उसका समाधान निकालना भी जरूरी रहता है. उसी कड़ी में उनकी तरफ से जन सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसके तहत हर शनिवार को लोगों को अपनी परेशानी बताने का मौका मिलेगा. पुलिस के बड़े अधिकारी उस वक्त पुलिस स्टेशन में ही मौजूद रहेंगे और सभी की समस्या का उचित समाधान हो, ये भी उन्हीं की जिम्मेदारी रहेगी.
 

Advertisement
Advertisement