scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस से पहली मौत, कांस्टेबल ने गंवाई जान

दिल्ली के भारत नगर थाने में तैनात कांस्टेबल की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. कांस्टेबल की मौत के बाद कोरोना का टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस में कोरोना से पहली मौत (फाइल फोटो)
दिल्ली पुलिस में कोरोना से पहली मौत (फाइल फोटो)

  • दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
  • मंगलवार को हुई थी दिल्ली पुलिस के जवान की मौत

दिल्ली पुलिस में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई है. भारत नगर थाने में तैनात कांस्टेबल की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. कांस्टेबल की मौत के बाद कोरोना का टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दरअसल, 32 वर्षीय कॉन्स्टेबल अमित की तबीयत मंगलवार को अचानक से बिगड़ी. उसे सोमवार की रात बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें दवाई दी थी और कोरोना का टेस्ट भी कराया गया. मंगलवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें RML अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में अमित की मौत हो गई.

शुरुआत में उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी. पुलिस का कहना है कि अमित के सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली पुलिस के 70 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस के शिकार बन चुके हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, 9 जवान इलाज के बाद ठीक भी हो गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए अलग से कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं.

दिल्ली में 5,104 लोग कोरोना संक्रमित

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,104 हो गई है. मंगलवार को ही कुल 206 नए केस सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1,468 है. संक्रमण की वजह से तबीयत बिगड़ने के बाद 17 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. दिल्ली में 11 दिन के अंतराल पर कोविड-19 संक्रमण के दोगुने केस सामने आ रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राशन की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को हुआ कोरोना

उधर, दिल्ली के आनंद पर्वत की गली नंबर 1 में राशन की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को कोरोना हो गया है. व्यक्ति की उम्र 55 साल बताई जा रही है और हर दिन 50 से 70 लोग इसके संपर्क में आते थे. इलाके के लोगों ने कहा कि पुलिस ने इस इलाके को अभी भी सील नहीं किया है, जबकि आरोग्य सेतु इस जगह पर 15 करोना मरीजों को दिखा रहा है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement