ये हैं दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मुरारी लाल. मुरारी लाल साउथ ईस्ट दिल्ली में पीसीआर में तैनात हैं. बुधवार को मुरारी लाल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 16 स्कूली बच्चों की जान बचाई. ये बच्चे एक स्कूली बस में सवार थे.
पानी में फंस गई थी बस
बुधवार को दिल्ली में जबरदस्त बारिश हुई थी. पूरी दिल्ली में हर तरफ पानी भर गया था. सड़कें, गलियां और अंडरपास पानी से लबालब थे. गाड़ियां सड़क पर रुकी थी. जिंदगी थम सी गई थी. लोग बारिश में जगह जगह फंस गए थे. एसे में साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस को कंट्रोल रुम में खबर मिली कि पुल प्रहलादपुर में अंडरपास में एक स्कूली बस पानी में फंस गई है और उसमें कई स्कूली बच्चे फंसे हुए हैं. खबर पाते ही मुरारी लाल मौके पर पहुंचे. बस के शीशे तक पानी भर चुका था. अंदर बच्चे डर से चिल्ला रहे थे.
एक-एक बच्चे की बचाई जान
मुरारी लाल तैरकर बस तक पहुंचे और डर से चिल्लाते बच्चों और उनकी टीचर को हौसला दिया और फिर एक-एक कर 16 बच्चों को बस से बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. इस तरह से बहादुरी का परिचय देते हुए मुरारी लाल ने 16 बच्चों की जान बचाई.
पुलिस ने अब मुरारी लाल को इनाम देने की घोषणा की है.