देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य दिखाई पड़ रहा है. दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में ओमिक्रॉन मरीजों का इलाज चल रहा हैं. इस अस्पताल में कुल 34 मरीजों की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आ चुकी है.
वैक्सीन ले रखी, फिर भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सभी 34 ओमिक्रॉन मरीज़ वैक्सीन का डोज़ लगवा चुके हैं. 34 में से सिर्फ 1 मरीज़ को सिंगल डोज़ जबकि बाकी सभी 33 मरीजों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. 34 ओमिक्रॉन मरीजों में से 18 ओमिक्रॉन मरीज़ अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. LNJP अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादातर ओमिक्रॉन मरीज़ भारतीय हैं जबकि कुछ मरीज़ विदेशी मूल के हैं.
LNJP अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अबतक साउथ अफ्रीका या यूरोप से WHO का जो डेटा आया है उसके मुताबिक ओमिक्रॉन के मरीज हल्के लक्षण वाले होते हैं. LNJP अस्पताल में अब तक भर्ती हुए 20 मरीजों में से 18 मरीजों में बिल्कुल भी लक्षण नहीं थे जबकि 2 मरीजों में लक्षण पाए गए हैं. इन 18 ओमिक्रॉन मरीजों को न बुखार था, न सांस लेने में दिक्कत थी और न कोई अन्य लक्षण पाया गया है.
अस्पताल में एडमिट होना कितना जरूरी?
डॉक्टर ने इस बात की भी जानकारी दी है कि सभी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. अभी ओमिक्रॉन का कोई भी गंभीर मामला सामने नहीं आ रहा है, ऐसे में सावधानियां बरतते हुए होम आइसोलेशन में रह भी ठीक हुआ जा सकता है. इस बात पर भी जोर दिया गया है कि लोगों को समय रहते वैक्सीन की दोनों खुराक ले लेनी हैं. ऐसा देखा जा रहा है कि दोनों वैक्सीन लेने वाले लोगों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. वे दूसरों की तुलना में जल्द स्वस्थ्य हो रहे हैं.
दिल्ली के ओमिक्रॉन मीटर की बात करें तो अभी तक 57 मामले सामने आ चुके हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि सरकार की तरफ से सारी तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने लोगों से भी फिर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की है.