scorecardresearch
 

जानें, इस बार ऑड-इवन से जुड़ी 8 नई बड़ी बातें

दिल्ली में 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऑड इवन स्कीम का दूसरा चरण लागू होने वाला है. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बात पिछले ट्रायल के मुकाबले नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
X

दिल्ली में 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऑड इवन स्कीम का दूसरा चरण लागू होने वाला है. इस पर दिल्ली सरकार की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बार पिछले ट्रायल के मुकाबले नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं.

1. ऑड-इवन ट्रायल के दौरान इस बार भी महिलाओं को छूट जारी रहेगी.

2. स्कूल यूनिफॉर्म पहने बच्चों को ले जाने वाली कारों को इस बार भी छूट मिलेगी.

3. स्कूलों को डीटीसी बसें ट्रायल के दौरान मिलती रहेंगी.

4. पर्यावरण बस सेवा में इस बार भी महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी. इन बसों में मार्शल भी तैनात होंगे.

5. इस बार ऑड-इवन ट्रायल के दौरान स्कूल की बसों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

6. इस बार मेट्रो फीडर बसों के रूट बदलने का फैसला किया गया है. अब यह अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में चलेंगे.

Advertisement

7. दिल्ली में ऑड-इवन के दौरान प्रदूषण की जांच दिल्ली के अलावा अब एनसीआर में भी किया जाएगा.

8. इस बार स्कीम लागू करवाने के लिए एसडीएम का इमरजेंसी में इस्तेमाल होगा. साथ ही 400 पूर्व सैनिक की भर्ती भी होगी.

Advertisement
Advertisement