दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने महिला डॉक्टर से पहले बहस और फिर बाद में धमकाया. मामला इतना बढ़ गया कि अधिकारियों ने किसी तरह दोनों को शांत कराया. पीड़ित डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने 72 साल के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (SGMH) में ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि जब 28 अगस्त को सुबह 10 बजे वो रजिस्टर में मरीज की डिटेल दर्ज कर रही थी, उसी समय एक बुजुर्ग व्यक्ति आया और एक शख्स के बारे में पूछ रहा था. डॉक्टर ने बताया कि चूंकि वो उस व्यक्ति को नहीं जानती थी इसलिए दोनों में बहस हो गई और उसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे धमकाया और डराया.
दिल्ली के स्वास्थ्यकर्मी से बदसलूकी मामले में केस दर्ज
बाद में अस्पताल के अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए मामला शांत कराया. जिसके बाद महिला डॉक्टर ने मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(2)(3) और दिल्ली मेडिकल सर्विस पर्सन्स एंड मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूशंस (प्रिवेंशन ऑफ वायलेंस एंड डैमेज ऑफ प्रॉपर्टी) अधिनियम, 2008 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.