scorecardresearch
 

दिल्ली: क्रेन की लिफ्ट गिरने से इंजीनियर समेत 4 की मौत

पुलिस का कहना है कि निर्माण स्थल पर एक टावर क्रेन की लिफ्ट करीब 35 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिससे एक इंजीनियर सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहां डीडीए के फ्लैट का निर्माण कार्य चल रहा था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

दिल्ली के नरेला में एक हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मजदूर डीडीए के फ्लैट्स बना रहे थे. इस दौरान हाइड्रोलिक क्रेन मशीन की लिफ्ट की तार टूटने से ये मजूदर नीचे आ गिरे. इस दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई. घटना सोमवार शाम साढ़े पांच बजे की है.

पुलिस के मुताबिक निर्माण स्थल पर एक टावर क्रेन की लिफ्ट करीब 35 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिससे एक इंजीनियर सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहां डीडीए के फ्लैट का निर्माण कार्य चल रहा था.

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गुप्ता ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े बजे हुई जब एक सर्विस इंजीनियर और तीन मजदूर टावर क्रेन की लिफ्ट पर काम कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यहां पर फ्लैट्स बनाने का काम बी जी शिर्के कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा-304A और धारा-287 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मरने वाले मजदूर झारखंड और उत्तर प्रदेश के हैं.

Advertisement

घटना में मृतक मजदूरों की पहचान भी हो गई है. इनके नाम सोनू (25), सोनू (27), प्रमोद (30), राजकुमार (25) हैं.

Advertisement
Advertisement