scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में गरज के साथ तेज बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी से बदला मौसम 

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. इसके अलावा शिमला से लेकर शोपियां तक पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई है, जिसके बाद मौसम का मिजाज ठंडा हो गया.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ तेज बारिश (फाइल फोटो)
दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ तेज बारिश (फाइल फोटो)

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. देर रात कई इलाकों में तेज तो कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. इस दौरान नोएडा में भी बादल बरसे, जिसके बाद मौसम ठंडा हो गया. इसके अलावा शिमला से लेकर शोपियां तक पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई है. 


सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने अचानक करवट ली. देर रात हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. दरअसल इस समय पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई, जिसका असर हुआ कि तापमान में गिरावट आई. 

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में अचानक हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान हवाएं चलने की वजह से तापमान करीब तीन डिग्री गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.  न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार देर रात नोएडा, इंदिरापुरम, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई. 

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया, दिल्ली और एनसीआर में भारी गरज और बारिश वाले बादल हैं. पश्चिम से लेकर पूर्व तक तेज बारिश और ओलावृष्टि संभव है." 

Advertisement

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, "बीते 24 घंटों में तापमान 36.5 से गिरकर 30.5 तक पहुंच गया है. हो सकता है कि ये और नीचे जाए."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement