दिल्ली के नजफगढ़ थाना में शनिवार को पीसीआर से सूचना मिली कि ग्रीन वैली स्कूल, दीपक विहार में एक बच्चे के स्कूल बैग से पिस्टल मिला है. इसके बाद पुलिस तुरंत उस स्कूल में पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
स्कूल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि 6 क्लास में पढ़ने वाले 10 साल के एक बच्चे के स्कूल बैग में पिस्टल मिला है. वह पिस्टल बच्चे के पिता का लाइसेंसी हथियार था. इस बाबत स्कूल प्रबंधन ने बच्चे के घर में भी सूचना दे दी थी.
पिस्टल में नहीं लगी थी मैगजीन
बच्चे के बैग में जो पिस्टल मिला उसमें मैगजीन नहीं थी. बच्चे की मां ने बताया कि उसके पति ने अपने नाम पिस्टल खरीदा था और इसका लाइसेंस भी लिया था. कुछ महीने पहले ही पति की मौत हो गई है. इसके बाद उसने इस पिस्टल को थाने में जमा करने के लिए बाहर निकाला था.
खिलौना समझकर बच्चे ने बैग में रख लिया था पिस्टल
बच्चे की मां ने बताया कि किसी तरह गलती से पिस्टल बेटे के स्कूल बैग में चला गया. वहीं बच्चे से इस बारे में जब पूछा गया, तो उसने बताया कि वह उसे खिलौने वाला पिस्टल समझकर अपने बैग में रख लिया था. इसके बाद पुलिस ने हथियार के लाइसेंस की जांच की.
जांच में सही पाया गया पिस्टल का लाइसेंस
जांच में पिस्टल का लाइसेंस सही पाया गया. साथ ही इस मामले में किसी भी तरह का कोई अपराध घटित होना नहीं पाया गया. इसके बाद बच्चे की मां ने खुद उस पिस्टल को नजफगढ़ थाने के मालखाना में जमा करवा दिया था.