scorecardresearch
 

राजद्रोह केस: दिल्ली पुलिस के सामने पेश होंगे जफरुल इस्लाम, स्पेशल सेल करेगी पूछताछ

राजद्रोह मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाएगी. सोमवार को स्पेशल सेल के अधिकारी जफरुल इस्लाम को नोटिस देने जाएंगे. हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को पूछताछ की इजाजत मिली है.

Advertisement
X
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर उल इस्लाम खान (फाइल फोटो)
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर उल इस्लाम खान (फाइल फोटो)

  • फेसबुक पर जफरुल इस्लाम ने किया था विवादित पोस्ट
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल नोटिस देकर करेगी पूछताछ
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम से राजद्रोह मामले में पुलिस पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ में शामिल होने के लिए सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सोमवार को नोटिस देगी. नोटिस मिलने के अगले दो दिन के अंदर उन्हें स्पेशल सेल की पूछताछ का सामना करना पड़ेगा.

हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को जफरुल इस्लाम से पूछताछ करने की इजाजत मिली है. हाई कोर्ट ने जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर 22 जून तक रोक लगा रखी है. दिल्ली पुलिस को पूछताछ की इजाजत मिल गई है.

जफरुल इस्लाम पर आरोप है कि उन्होंने विवादित और देश को तोड़ने वाला बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद स्पेशल सेल ने राजद्रोह और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के तौर पर जफरुल इस्लाम का कार्यकाल 14 जुलाई को खत्म हो रहा है. एफआईआर में उन्हें पद से हटाने की मांग की गई है.

Advertisement

जफरुल इस्लाम खान को HC से राहत, जमानत अर्जी पर अब 22 जून को होगी सुनवाई

शो कॉज नोटिस का जफरुल इस्लाम दे चुके हैं जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट में पिछले हफ्ते हुई सुनवाई में दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि जफरुल इस्लाम को दिए गए शो कॉज नोटिस पर जफरुल इस्लाम ने अपना जवाब सरकार के पास भेज दिया है. हालांकि सरकार की तरफ से यह साफ नहीं किया गया कि जफरुल इस्लाम ने जो जवाब सरकार को दिया उससे सरकार संतुष्ट है या नहीं.

गिरफ्तारी पर 22 जून तक लगी है रोक

हाईकोर्ट ने जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी को लेकर 22 जून तक रोक लगाई है. जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर रोक इसी आधार पर दी गई थी कि जांच और पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस जब भी उन्हें बुलाएगी, उन्हें पुलिस के सामने पेश होना होगा.

Advertisement
Advertisement