दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पिलांजी गांव में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 62 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 6 फरवरी को सफदरजंग अस्पताल से एक गर्भवती नाबालिग लड़की के मेडिकल टेस्ट के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और मेडिकल डाक्यूमेंट्स जुटाए गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शुरू में लड़की ने दावा किया कि वह एक लड़के के साथ एक साल से सहमति से संबंध में थी. हालांकि, आगे की पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके पड़ोसी ने चार महीने पहले उसका यौन उत्पीड़न किया था. उसने बताया कि वह उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.'
पहले दी गलत जानकारी
लड़की ने कहा कि उस व्यक्ति ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी, जिसके कारण उसने डर के मारे डॉक्टरों को शुरू में गलत जानकारी दी. उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी को सरोजिनी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच चल रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एलएनजेपी हॉस्पिटल के एक टेक्निशियन पर रेप के आरोप लगे थे. बीएससी की एक छात्रा ने टेक्निशियन पर आरोप लगाया कि उसके साथ हॉस्पिटल के वॉशरूम में रेप किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लड़का और लड़की एक-दूसरे को पहले से जानते थे. करीब 6 महीने से एक दूसरे को दोनों जानते थे. कॉल डीटेल से भी जानकारी मिली कि दोनों के बीच बातचीत होती थी. दोनों के बीच मैसेज से पता लगा कि लड़के ने लड़की से शादीशुदा होने की बात छिपाई थी.
दिल्ली में क्राइम को लेकर रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस ने क्राइम रेट (Crime Rate) को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में राजधानी में हत्या, लूट, रेप और छेड़छाड़ के मामलों में कमी दर्ज की गई है. इन आंकड़ों के जरिए पुलिस का दावा है कि कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा है, इसी के साथ पुलिस की पहल का सकारात्मक असर हो रहा है. लेकिन आंकड़ों में कोई खास फर्क नहीं है. आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में जहां हत्या के 506 मामले दर्ज हुए थे, वहीं साल 2024 में यह संख्या घटकर 504 हो गई. इसी तरह लूटपाट के मामलों में भी गिरावट देखी गई. साल 2023 में लूट के 1654 मामले दर्ज हुए थे, जो 2024 में घटकर 1510 रह गए.