scorecardresearch
 

तकनीकी गड़बड़ी के चलते दिल्ली मेट्रो ठप, यात्री परेशान

तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली मेट्रो की नोएडा-द्वारका और वैशाली-द्वारका लाइन मंगलवार सुबह प्रभावित रही. ऑफिस के समय मेट्रो में आई इस खराबी से यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
इस खराबी से यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस खराबी से यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा.

तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली मेट्रो की नोएडा-द्वारका और वैशाली-द्वारका लाइन मंगलवार सुबह प्रभावित रही. ऑफिस के समय मेट्रो में आई इस खराबी से यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा.

मेट्रो में गड़बड़ी यमुना बैंक और वैशाली मेट्रो स्टेशनों के बीच में हुई. इसके कारण मेट्रो स्टेशनों में भीड़ बहुत बढ़ गई. प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन में तो यात्रियों को मेट्रो स्टेशन में घुसने से भी मना कर दिया गया. लंबे समय तक स्टेशन में खड़ी मेट्रो ट्रेन के अंदर से यात्रियों को प्लेटफॉर्म में तो निकलने की अनुमति दी गई, लेकिन किसी को भी प्लेटफॉर्म से बाहर जाने से मना कर दिया गया.

बताया ये भी जा रहा है कि जनकपुरी वेस्ट में मेट्रो के ऊपर से जा रही तार भी टूट कर गिर गई थी, जिस वजह से इस तरह की दिक्कत हुई. हमारे एक पाठक ने टूटकर गिरी तार की तस्वीर भी भेजी. सुभाष नगर और रजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशनों में भी लोगों की भीड़ लग गई थी.

Advertisement

खबर ये भी कि द्वारका से वैशाली आ रही मेट्रो महज पांच स्टेशनों में रुकी और यहां तक 40 मिनट में पहुंची.

Advertisement
Advertisement