scorecardresearch
 

करीब एक घंटे तक थम गई दिल्ली की 'लाइफलाइन' मेट्रो

दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो सेवा बुधवार शाम करीब एक घंटे के लिए थम गई. तकनीकी खराबी के कारण नोएडा-द्वारका और वैशाली-द्वारका रूट का परिचालन बाधि‍त हो गया, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
राजीव चौक पर मेट्रो यात्रियों की भीड़
राजीव चौक पर मेट्रो यात्रियों की भीड़

दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो सेवा बुधवार शाम करीब एक घंटे के लिए थम गई. तकनीकी खराबी के कारण नोएडा-द्वारका और वैशाली-द्वारका रूट का परिचालन बाधि‍त हो गया, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.


जानकारी के मुताबिक, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के निकट शाम 6 बजकर 15 मिनट पर वैशाली-द्वारका रूट के तार में खराबी आ गई. इस बीच लक्ष्मीनगर स्टेशन से चलकर यमुना बैंक को आ रही एक ट्रेन रास्ते में अटक गई. ऐसे में यात्रियों को इमरजेंसी दरवाजे के जरिए ट्रेन से बाहर निकाला गया, वहीं ओएचई वायर को दुरुस्त करने तक मेट्रो सेवा बाधित रही. इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई.

मेट्रो सेवा वापस 8 बजकर 20 मिनट पर फिर से शुरू हुई है. ब्लू लाइन को मेट्रो की व्यस्ततम लाइन माना जाता है. शाम का समय होने के कारण ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जाता है कि मेट्रो ने हाल ही सभी खराब इंसुलेटरों को बदला है, जिनकी वजह से इस खंड पर बाधा आती थी.

Advertisement
Advertisement