दिल्ली में 4 दिसंबर यानी रविवार को एमसीडी चुनाव को लेकर वोट पड़ने वाले हैं. उम्मीदवार शुक्रवार शाम से ही चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे. इस बीच दिल्ली मेट्रो( डीएमआरसी) ने मतदान वाले दिन मेट्रो परिचालन में बदलाव किया है.
सुबह चार बजे से ही मेट्रो सेवाएं होंगी शुरू
डीएमआरसी के आदेश के मुताबिक रविवार को सुबह चार बजे से ही मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. 4 से 6 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी. सुबह 6 बजे के बाद आम दिनों की तरह नॉर्मल फ्रिक्वेंसी जारी रहेगी. इलेक्शन ड्यूटी में लगे स्टॉफ सही समय पर घर पहुंच जाए. इसके लिए ये फैसला लिया गया है.
तीन दिनों तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध
बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव को देखते हुए प्रशासन की तरफ से एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. इससे पहले आबकारी विभाग ने चुनाव को देखते हुए शराब की बिक्री पर तीन दिनों तक की रोक लगाई है. इन दिनों को शुष्क दिवस के तौर पर मनाया जाता है. शुष्क दिवस वे दिन होते हैं जब सरकार दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक लगा देती है.
आबकारी विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 2 दिसंबर से चार दिसंबर तथा सात दिसंबर को ‘‘शुष्क दिवस’’ के तौर पर मनाया जाएगा. इन दिनों शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. दो दिसंबर 2022 (शुक्रवार) को शाम साढ़े पांच बजे से चार दिसंबर 2022 (रविवार) को शाम साढ़े पांच बजे तक शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है.