Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल मच चुकी है. जहां अभी नगर निगम प्रत्याशियों का चयन नहीं हुआ है फिर भी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता अपने होर्डिंग और पोस्टर लगाकर अपना प्रचार-प्रसार जोर शोर से करने में लगे हुए हैं. दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा इलाके में भी भावी उम्मीदवार अपनी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं.
उत्तम नगर विधानसभा में 5 वार्ड हैं और इन सभी वार्डों में पार्टियों और निर्दलीय भावी उम्मीदवारों की भरमार है. उत्तम नगर विधानसभा में मोहन गार्डन साउथ वार्ड (25S), मोहन गार्डन नॉर्थ वार्ड (26S), नवादा वार्ड ( 27S), उत्तम नगर वार्ड (28S) और बिंदापुर वार्ड (29S) शामिल है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के नरेश बालियान यहां से मौजूदा विधायक हैं. वह इस विधानसभा के मटियाला वार्ड से निर्दलीय निगम पार्षद भी रह चुके हैं.
मोहन गार्डन साउथ वार्ड (25S)
मोहन गार्डन साउथ वार्ड (25S) इलाके से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मौजूदा निगम पार्षद श्याम कुमार मिश्रा हैं. वहीं, 2017 से पहले इस वार्ड में कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था.
इस वार्ड के विपिन गार्डन इलाके में रहने वाले एडवोकेट अश्वनी कुमार त्रिपाठी बताते हैं कि इलाके में सफाई की भीषण समस्या है. नालियों की सफाई कभी-कभार ही होती है. स्वीपर भी भूले-बिसरे ही सड़कों पर झाड़ू लगाने आते हैं. हालांकि चुनाव का समय है तो अब कुछ सफाई जरूर दिख रही है. इलाके में पार्कों की व्यवस्था खराब है. अवैध डेयरियों और आवारा पशुओं की भीषण समस्या है. इलाके में किराएदार और बिल्डर फ्लोर की भरमार है.
मोहन गार्डन नॉर्थ वार्ड (26S)
मोहन गार्डन नॉर्थ वार्ड नंबर 26S में बीजेपी की मौजूदा निगम पार्षद बबीता हैं. साल 2017 से पहले यह वार्ड नहीं था. वार्ड 25S और वार्ड 26S को मोहन गार्डन वेस्ट वार्ड के नाम से जाना जाता था. परिसीमन के बाद यह क्षेत्र दो वार्डों में बंट गया. साल 2017 से पहले इस क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा था. कांग्रेस से अंजू गुप्ता निगम पार्षद थीं.
मोहन गार्डन नॉर्थ वार्ड में हैं ये समस्याएं
स्थानीय निवासी शंकर सरकार का कहना है कि यहां सफाई की समस्या है. एमसीडी की गाड़ियां नियमित रूप से नहीं आती हैं. छोटी गलियों के कारण यहां रिक्शे की सुविधा लगाई गई थी मगर वह भी कभी-कभार ही आते हैं. अधिकतर छोटी गलियां टूटी पड़ी हैं. इलाके में अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. इलाके में किसी जाति विशेष का दबदबा नहीं है. पूर्वांचल के लोग अधिक संख्या में क्षेत्र में रहते हैं.
नवादा वार्ड (27S)
नवादा वार्ड संख्या 27S में निर्दलीय से जीतकर बीजेपी में शामिल हुए मौजूदा निगम पार्षद किशन गहलोत हैं. पहले नवादा वार्ड से नरेश बालियान निर्दलीय निगम पार्षद रह चुके हैं. जो मौजूदा समय में उत्तम नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक हैं.
नवादा गांव इलाके में रहने वाले विजेंद्र शर्मा बताते हैं कि नवादा गांव की वजह से इस वार्ड का नाम नवादा पड़ा और यहां पर गांव के नाम पर ही नवादा मेट्रो स्टेशन की स्थापना हुई.
नवादा गांव में ब्राह्मण, जाट और अन्य जाति के लोग रहते हैं जिसमें गहलोत और बालियान परिवारों की संख्या अधिक है. जो चुनाव के समय समीकरण के रूप में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं.
नवाडा वार्ड में हैं इन सुविधाओं की कमी
नवादा गांव के आसपास में अधिकतर अनऑथराइज्ड कॉलोनियां है जिनकी वजह से गांव की सुविधाएं अक्सर इन कालोनियों में बंट जाती हैं. गांव के आसपास की कॉलोनियों में पूर्वांचल और अन्य राज्यों के लोग रहते हैं. जिनमें किरायेदारों की संख्या भी अधिक है. गांव में पुराने सीवर की वजह से समस्या होती है. अनऑथराइज्ड कॉलोनी में गलियां पतली और छोटी हैं जहां सफाई की समस्या रहती है. वहीं नवादा मेट्रो स्टेशन इस वार्ड की मशहूर जगह है.
उत्तम नगर वार्ड (28S)
उत्तम नगर वार्ड नंबर 28S से मौजूदा बीजेपी की निगम पार्षद आभा चौधरी हैं. इस वार्ड में पहले भी बीजेपी का दबदबा रहा है. 2017 से पहले बीजेपी से शिवाली शर्मा निगम पार्षद थीं.
स्थानीय शख्स ने बताईं वार्ड की परेशानियां
उत्तम नगर निवासी भुनेश्वर कौशिक ने बताया कि वार्ड में सफाई की बड़ी समस्या है जहां गलियां और नालियां पतली होने की वजह से सफाई नहीं हो पाती. वाणी विहार समेत इलाके में कई पार्क हैं, जो बदहाल हैं. कई गलियों में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं.
इस वार्ड में कोई जाति विशेष तो नहीं रहते हैं लेकिन प्रजापति लोगों की अपनी बस्ती है. इस कुम्हार बस्ती की कालोनियों में धुंए की वजह से प्रदूषण की समस्या रहती है. वहीं इस वार्ड में कुम्हार बस्ती, मंगल बाजार आदि कई वीकली मार्केट मशहूर हैं.
बिंदापुर वार्ड (29S)
बिंदापुर वार्ड संख्या 29S से मौजूदा बीजेपी के निगम पार्षद राजीव एहलावत हैं. 2017 से पहले इस वार्ड में निर्दलीय से जीत हासिल करने वाले देशराज राघव निगम पार्षद थे. जो अब आम आदमी पार्टी में हैं.
'बिंदापुर वार्ड में है सफाई की समस्या'
बिंदापुर इलाके में रहने वाले सचिन कंसल बताते हैं कि इलाके में साफ-सफाई की समस्या है. नालियां ब्लॉक हैं. कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी नियमित तौर से नहीं आती है और सफाई कर्मी भी नदारद रहते हैं. इस वार्ड में एमसीडी के स्कूल भी हैं जिनकी हालत खराब है.
बिंदापुर गांव में ब्राह्मण, जाटों और अन्य जाति के लोग रहते हैं जिनमें एहलावत परिवार की संख्या ज्यादा है जो चुनाव समीकरण साधने में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं. इस वार्ड में हरिजन बस्ती, जेजे कॉलोनी, डीडीए फ्लेट और अनऑथराइज्ड कालोनियां हैं. वार्ड में इतवार बाजार और वीर बाजार जैसे वीकली मार्केट लगते हैं जहां से लोग रोजमर्रा की खरीदारी करते हैं.
फिलहाल, इन पांचों वार्डों को एक साथ जोड़ने वाली यहां की उत्तम नगर नजफगढ़ रोड है. जो ट्रैफिक जाम की वजह से बदहाल है. नजफगढ़ रोड पर दुकानदारों द्वारा की गई अवैध गाड़ियों की पार्किंग, सड़कों पर रेडी लगाकर फल बेचने वाले लोग और सड़कों के बीच क्रॉसिंग प्वॉइंट जो इस रोड पर ट्रैफिक जाम के प्रमुख कारण हैं जिससे यह पूरा क्षेत्र भीषण ट्रैफिक जाम से प्रभावित रहता है.
(ओपी शुक्ला की रिपोर्ट)