आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव परिणामों में बाजी मार ली है. 15 साल से निगम की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को APP ने इस बार सत्ता से बेदखल कर दिया है. अब तक के नतीजों में आम आदमी पार्टी को 133 निगम सीटों पर जीत मिल चुकी है जबकि भारतीय जनता पार्टी को 103 सीटें मिली हैं.
अब हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि दिल्ली की 7 संसदीय क्षेत्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं यानि कि हम सातों सांसदों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. बता दें कि दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं. वर्तमान में सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. 15 साल से दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी को आम आदमी पार्टी ने उखाड़ फेंका है. हालांकि दिल्ली के सात संसदीय सीटों पर अभी बीजेपी का कब्जा है और दिल्ली के वर्तमान में सभी सांसद भारतीय जनता पार्टी के ही हैं.
दिल्ली की ये हैं 7 संसदीय सीटें
चांदनी चौक संसदीय सीट में 30 निगम वार्ड हैं. इस सीट से बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं. ईस्ट दिल्ली में 36 वार्ड है और यहां से बीजेपी के गौतम गंभीर सांसद हैं. नई दिल्ली संसदीय सीट से बीजेपी की मीनाक्षी लेखी सांसद हैं और यहां 36 निगम वार्ड हैं. नार्थ ईस्ट दिल्ली में 41 वार्ड हैं और यहां से बीजेपी के मनोज तिवारी सांसद हैं. नार्थ वेस्ट दिल्ली सीटे से बीजेपी के हंसराज हंस सांसद हैं और यहां 41 निगम वार्ड हैं. अब हम बताते हैं कि कैसा परफॉर्मेंस रहा.
रमेश बिधूड़ी की साउथ दिल्ली में चली झाड़ू
रमेश बिधूड़ी के इलाके में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार मिली है. कुल 33 वार्डों पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी को 23 सीटें मिली है जबकि बीजेपी को 13 सीटों पर जीत मिली है. यहां एक सीट पर कांग्रेस कब्जा जमाने में कामयाब रही है.
गौतम गंभीर की ईस्ट दिल्ली में बीजेपी बेहतर
आम आदमी पार्टी ने निगम चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन गौतम गंभीर के इलाके में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बेहतर है. यहां के कुल 36 वार्डों में से 22 में बीजेपी को जीत मिली है तो 11 सीटों पर आप ने कब्जा जमाया है. जबकि 3 सीट कांग्रेस के खाते में गई है.
मनोज तिवारी की नार्थ ईस्ट दिल्ली में कांटे की टक्कर
भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी के इलाके में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला है. यहां कुल 41 वार्डों में से 18 पर बीजेपी को जीत मिली है तो 17 पर आप ने कब्जा जमाया है. जबकि कांग्रेस के खाते में 4 सीटें गई हैं और अन्य को 2 सीटें मिली हैं.
चांदनी चौक के नतीजे जहां से डॉ. हर्षवर्धन हैं सांसद
डॉ. हर्षवर्धन के चांदनी चौक इलाके में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां कुल 30 वार्डों के नतीजे आ गए हैं. इनमें से 16 पर बीजेपी को जीत मिली है तो 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है.
प्रवेश वर्मा की बेस्ट दिल्ली में आप का जलवा
प्रवेश वर्मा की बेस्ट दिल्ली में आप ने भारतीय जनता पार्टी को जोरदार शिकस्त दी है. कुल 38 वार्डों के नतीजे आ गए हैं. इनमें से 24 पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है जबकि 14 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है.
मीनाक्षी लेखी की नई दिल्ली में बीजेपी की हालत पतली
भारतीय जनता पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन सांसद मीनाक्षी लेखी के इलाके में रहा है. यहां कुल 25 वार्डों के नतीजे आ गए हैं. इनमें से 20 पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है तो सिर्फ 5 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है.
नार्थ बेस्ट दिल्ली जहां से हंसराज हंस हैं सांसद
नार्थ बेस्ट दिल्ली के कुल 43 वार्डों के नतीजे आ गए हैं. यहां भी आप का जलवा कायम है. आम आदमी पार्टी ने कुल 26 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं भारतीय जनता पार्टी को 14 सीटों पर जीत मिली है.
मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज में क्या रहा परिणाम?
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इलाके में भी बीजेपी भारी पड़ी है. अब तक के परिणामों के मुताबिक पटपड़गंज के चार वोर्डों में से तीन पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है जबकि एक वार्ड पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया है. बता दें कि मनीष सिसोदिया का नाम दिल्ली शराब घोटाले में आया था. इसके बाद बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर थी.
आदेश गुप्ता के पटेल नगर में बीजेपी को मात
आम आदमी पार्टी ने निगम चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि बीजेपी ने कई इलाकों में उसे कड़ी टक्कर दी है. दिल्ली का पटेल नगर बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का इलाका है. यहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है और चार की चारों सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है.
नार्थ दिल्ली के शकूर बस्ती इलाके में BJP की जीत
शकूर बस्ती वही इलाका है जहां से आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन विधायक हैं. निगम चुनावों से पहले सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल हुआ था. इसका असर चुनावों पर भी शायद पड़ा है. शकूर बस्ती के तीन वार्डों में से तीनों में बीजेपी को जीत मिली है.