scorecardresearch
 

MCD उपचुनाव में हार पर बोले दिल्ली BJP अध्यक्ष- चुनाव हारे हैं हौसला नहीं, 2022 में फिर जीतेंगे

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जिन 5 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उनमें से पहले ही 4 आम आदमी पार्टी के पास थी, शालीमार बाग सीट हम हारे हैं, उसका हम एनालिसिस करेंगे.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MCD उपचुनाव में हारी बीजेपी
  • 5 में से 4 सीटों पर जीती AAP

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को करारी हार का सामना करना पड़ा, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 5 में 4 वार्ड में जीत गई और एक वार्ड पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. एमसीडी चुनाव में हार के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि हम चुनाव हारे हैं, हौसला नहीं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जिन 5 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उनमें से पहले ही 4 आम आदमी पार्टी के पास थी, शालीमार बाग सीट हम हारे हैं, उसका हम एनालिसिस करेंगे, चौहान बांगर में कांग्रेस जीती है और शालीमार बाग में कांग्रेस 2000 वोटों पर आ गई है, जहां पहले उसे 8000 वोट मिले थे.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आपसी समझदारी से चुनाव लड़ रहे हैं, हम चुनाव हारे हैं, हौसला नहीं हारे, हमारे कार्यकर्ता इसी हौसले के साथ 2022 के चुनाव भी लड़ेंगे, अगर एक शालीमार बाग सीट को हराने के बाद अगर ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं तो हम क्या कह सकते हैं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम हिम्मत नहीं हार रहे हैं और 2022 में फिर से निगम के चुनाव में जीतेंगे, आम आदमी पार्टी ने निगम के बारे में दुष्प्रचार किया है और हम उस दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देंगे, पार्टी के बारे में प्रोपेगेंडा किया जा रहा है, हमारे पास पर्याप्त समय है, हम सेटबैक का एनालिसिस करेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि शालीमार बाग वार्ड से आप उम्मीदवार सुनीता मिश्रा ने 2705 वोट से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 9764 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार सुरभि जाजू को 7059 वोट मिले. त्रिलोकपुरी वार्ड से आप उम्मीदवार विजय कुमार ने 4986 वोट से जीत दर्ज की. उन्हें 12845 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश को 7859 वोट मिले.

कल्याणपुरी में आप उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोट से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 14302 वोट मिले, जबकि BJP उम्मीदवार सिया राम को 7259 मिले. इसके साथ ही रोहिणी सी से भी आप प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. चौहान बांगर वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार जुबेर अहमद ने 10642 वोट से जीत दर्ज की है. उन्हें 16203 वोट मिले.

 

Advertisement
Advertisement