scorecardresearch
 

MCD के 12 जोनों में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, इन इलाकों में ध्वस्त होंगे अवैध निर्माण

MCD के 12 जोनों में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा. दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली, नजफगढ़, नरेला, सिविल लाइन जोन में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण ध्वस्त होंगे. बड़े अधिकारियों ने बिल्डिंग विभाग इंजीनियरों से अवैध निर्माण की लिस्ट मंगवाई है

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

MCD के 12 जोनों में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा. दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली, नजफगढ़, नरेला, सिविल लाइन जोन में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण ध्वस्त होंगे. बड़े अधिकारियों ने बिल्डिंग विभाग इंजीनियरों से अवैध निर्माण की लिस्ट मंगवाई है और संबंधित थाने को फोर्स उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी लिखा है.

क्यों चल रहा अभियान?
बीते दिनों दिल्ली नगर निगम सदन दिल्ली विधानसभा और संसद में भी अवैध निर्माण को लेकर सवाल उठाए गए, लिहाजा अधिकारियों ने फैसला लिया है कि राजधानी दिल्ली के अवैध निर्माणों पर एमसीडी का बुलडोजर चलेगा. 10 दिनों तक  का यह बड़ा अभियान होगा. फिर जैसे पुलिस फोर्स मिलेगी वैसे एमसीडी का तोड़ फोड़ अभियान चलेगा.

यहां होगी तोड़ फोड़
साउथ दिल्ली के कई पॉश इलाकों में एमसीडी का बुलडोजर चल रहा है. एमसीडी बिल्डिंग विभाग के एक वरिष्ठ अफसर का कहना है कि सिविल लाइन जोन स्थित बुराड़ी एक ऐसा इलाका है जहां पर एग्रीकल्चरल लैंड पर अवैध निर्माण के काफी मामले एमसीडी के पास हैं.

अनधिकृत कॉलोनी में अवैध निर्माण किए गए हैं आने वाले दिनों में वहां भी एमसीडी का बुलडोजर चलेगा. बुराड़ी के अलावा भलस्वा डेरी सब्जी मंडी मुखर्जी नगर तिमारपुर और स्वरूप नगर में भी कार्रवाई होगी.

Advertisement

मालूम हो कि पिछले दिनों दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी ने कथित दवाई घोटाले के विरोध में हंगामा किया. मेयर शैली ओबेरॉय ने हंगामे के बाद बीजेपी के 4 पार्षदों को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल समेत योगेन्द्र वर्मा, गजेन्द्र सिंह और रवि नेगी को 15 दिन के लिए सस्पेंड किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement