scorecardresearch
 

दिल्ली: गर्मी से जल्दी मिलेगी राहत, 4 जुलाई को दस्तक दे सकता है मॉनसून

प्रचंड गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 4 जुलाई को मॉनसून दस्तक दे सकता है. ऐसे में गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे दिल्लीवासियों को राहत के लिए 2 दिन और इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
मॉनसून की दस्तक (फाइल फोटो)
मॉनसून की दस्तक (फाइल फोटो)

राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी पड़ रही है, दिल्ली के लोगों को जल्दी ही भीषण गर्मी से राहत मिलने की खबर है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 4 जुलाई को मॉनसून दस्तक दे सकता है. ऐसे में गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे दिल्लीवासियों को राहत के लिए 2 दिन और इंतजार करना पड़ सकता है.

बता दें कि मॉनसून की देरी का सामना कर रहे कई राज्यों में मॉनसून ने तेजी पकड़ ली है. ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने देश के बाकी हिस्सों में जुलाई के पहले सप्ताह में मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई है. जबकि दिल्ली में 4 जुलाई को बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी जिससे उमस भरी गर्मी भी कम होगी. राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है.

Advertisement

एक तरफ दिल्ली में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, तो वहीं मुंबई में मॉनसून की दस्तक देने के बाद से ही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मुंबई का आम जनजीवन लगातार हो रही बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित है.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement