दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके के डीयर पार्क में बुधवार सुबह 25 वर्षीय एक युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान शिवाशीष के तौर पर हुई है, जो यूसुफ सराय के एक रेस्त्रां में काम करता था और संभवत: अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान था.
पुलिस ने बताया कि शव सुबह करीब सात बजे एक व्यक्ति ने पार्क में पेड़ से लटकता हुआ देखा. उन्होंने कहा कि मृतक के हाथ बंधे हुए थे. पुलिस ने बताया कि शिवाशीष अपने भाई के साथ रहता था और वह अपने परिवार के सदस्यों से पैसे मांगने में झिझकता था.
वह इस बात को लेकर नाखुश था कि उसका वेतन छह हजार रुपये है और उसे शहर में जीवन यापन करने में दिक्कत हो रही थी. वह मंगलवार को एक बहस के बाद घर छोड़कर चला गया था. पुलिस ने कहा कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लगता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.