भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने अपने 'तेवर' दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली के किराड़ी से 'आप' विधायक ऋतुराज जुए के अड्डे पर कैमरा लेकर पहुंच गए. ऋतुराज ने कहा कि यहां जुए के अड्डे की काफी शिकायतें आती रही हैं लेकिन पुलिस ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की.
ऋतुराज ने कहा कि मुझे इस बारे में काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी. इसी को देखते हुए हम कैमरा लेकर जुए के अड्डे पर आ गए. यहां 23 फरवरी तक जुए का अड्डा चल रहा था. ऋतुराज ने इस मामले में पुलिस को सबूत देने की बात कही.