दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए. इनमें सबसे बड़ा फैसला दिल्ली के आश्रम से लेकर डीएनडी तक रोजाना जाम से जूझने वाले लोगों के लिए था. इस फैसले के तहत दिल्ली सरकार आश्रम से लेकर डीएनडी तक एक नया फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया है. यानी जाम की समस्या से निपटने के लिए आश्रम फ्लाइओवर को ऊपर से आगे बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है.
फ्लाईओवर बनने के बाद जाम से जूझना नहीं पड़ेगा: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा, 'रोजाना आश्रम के आस-पास लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. ये जाम आश्रम, लाजपत नगर, सराय काले खां, आईटीओ और डीएनडी तक लग जाता है, लेकिन इस फ्लाईओवर के बनने से लोगों को सराय काले खां होकर आईटीओ और डीएनडी तक जाने में जाम से जूझना नहीं पड़ेगा.'
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मानें तो इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग एक साल का वक्त लगेगा. एक साल के अंदर यह फ्लाईओवर बनकर तैयार होगा, इस फ्लाईओवर के बनने के बाद लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी. वहीं, इस फ्लाईओवर को बनाने में लगभग 128 करोड़ रुपये की लागत आएगी.