scorecardresearch
 

दिल्लीः सफाई कर्मचारियों के साथ हाथापाई, डिप्टी कमिश्नर का हुआ ट्रांसफर

दिल्ली के करोलबाग में डिप्टी कमिश्नर कपिल रस्तोगी और सफाई कर्मचारियों के बीच हाथापाई की खबर है. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि डिप्टी कमिश्नर ने कुछ सफाई कर्मचारियों को थप्पड़ मारा है. शिकायत के बाद डिप्टी कमिश्नर करोल बाग का इंडियन टेलीकॉम सेवा में तबादला कर दिया गया है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (PTI)
सांकेतिक तस्वीर (PTI)

दिल्ली के करोलबाग में डिप्टी कमिश्नर कपिल रस्तोगी और सफाई कर्मचारियों के बीच हाथापाई की खबर है. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि डिप्टी कमिश्नर ने कुछ सफाई कर्मचारियों को थप्पड़ मारा है. सफाई कर्मचारी मोती नगर थाने में पहुंच गए हैं और शिकायत दर्ज कराई है. बाद में डिप्टी कमिश्नर का करोल बाग भारतीय टेलीकॉम विभाग में तबादल कर दिया गया.

दरअसल, जखीरा रेलवे ट्रैक पर सफाई अभियान के तहत कई कर्मचारी लगाए गए. इसका निरीक्षण करने के लिए डिप्टी कमिश्नर कपिल रस्तोगी पहुंचे.

delhipolice_070219024728.jpg

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने मौजूद सफाई कर्मचारियों की तयशुदा संख्या से कम पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई निरीक्षक और सहायक सफाई निरीक्षक को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद सफाई कर्मचारी नाराज हो गए और उन्होंने इस बाबत मोदी नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

Advertisement

delhi2_070219024747.jpg

बाद में मामला बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने करोलबाग में डिप्टी कमिश्नर कपिल रस्तोगी को टेलीकॉम विभाग ट्रांसफर कर दिया. डिप्टी कमिश्नर की बदसलूकी से नाराज सफाई कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मोती नगर थाने में मामला दर्ज कराया था. अब डीसी नरेला डीसी और आईपीएस मिलिंद डुंबरे को करोलबाग जोन में तैनात किया गया है.

Advertisement
Advertisement