आईपीएस चिन्मय बिस्वाल को दिल्ली में नई जिम्मेदारी मिली है. चिन्मय बिस्वाल को डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (मुख्यालय) के पद पर नियुक्ति दी गई है.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सीनियर लेवल के 6 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें आईपीएस चिन्मय बिस्वाल का नाम भी शामिल है. उन्हें डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (मुख्यालय) के पद पर तैनात किया गया है. इसके अलावा आईपीएस विक्रम पोरवाल को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लिए स्पेशल ऑफिसर का प्रभार दिया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: जामिया में फायरिंग की DCP चिन्मय बिस्वाल पर गाज, चुनाव आयोग ने किया तबादला
वहीं आईपीएस मंजीत को डीसीपी (मेट्रो) नियुक्त किया गया है. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (भूमि और भवन) मोहम्मद अख्तर रिज़वी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही जितेंद्र मणि को डीसीपी (भूमि और भवन) और निशांत गुप्ता को अतिरिक्त डीसीपी के रूप में नियुक्ति किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में क्या हो रहा है? सुबह नारेबाजी के बाद शाम को जामिया में चलीं गोलियां
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जामिया इलाके में सरेआम गोली चलाए जाने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए चिन्मय बिस्वाल के ट्रांसफर के आदेश दिए थे. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा था कि डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय बिस्वाल को उनके मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है.