scorecardresearch
 

दिल्‍ली: कचरे के डिब्बे में मिली नवजात बच्ची

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार सुबह कचरे के एक डिब्बे में एक नन्हीं बच्ची पड़ी मिली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मदनपुर खादर इलाके के एच ब्लॉक के नजदीक एक कचरे के डिब्बे में कुछ स्थानीय लोगों ने एक बैग देखा. उन्होंने बैग में कुछ विस्फोटक होने के संदेह में पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार सुबह कचरे के एक डिब्बे में एक नन्हीं बच्ची पड़ी मिली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मदनपुर खादर इलाके के एच ब्लॉक के नजदीक एक कचरे के डिब्बे में कुछ स्थानीय लोगों ने एक बैग देखा. उन्होंने बैग में कुछ विस्फोटक होने के संदेह में पुलिस को इसकी सूचना दी.

बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और वहां पर इलाके का निरीक्षण किया. तभी उन्होंने कचरे के डिब्बे से बच्ची के रोने की आवाज सुनी. बच्‍ची को एम्स ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बतायी है. पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement