scorecardresearch
 

दिल्ली: अवैध पैथोलॉजी लैब पर हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगा हलफनामा

अवैध पैथोलॉजी को बंद करने से जुड़ी हुई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को हलफनामा दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि अब तक अवैध पैथोलॉजी सेंटरों को बंद करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे हजारों पैथोलॉजी लैब
  • हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगा इस मामले पर हलफनामा
  • HC ने पूछा सरकार ने रोकने के लिए क्या कदम उठाए
  • ज्यादातर स्टाफ और टेक्नीशियन अप्रशिक्षित
दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी सेंटर्स की भरमार है. इनकी संख्या हजारों में है. इन सेंटर्स पर रोक लगाने से जुड़ी एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से हलफनामा दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने मुख्य सचिव को हलफनामा दाखिल करने के लिए 3 हफ्ते का समय दिया है.

कोर्ट ने मुख्य सचिव से कहा है कि जनहित याचिका दायर किए हुए एक साल से ज्यादा वक्त बीत गया है. इस जनहित याचिका पर 6 से ज्यादा बार सुनवाई हो चुकी है. लेकिन अभी तक इस तरह की अवैध पैथोलॉजी पर रोक नहीं लगाई जा सकी है. ऐसे में मुख्य सचिव बताएं कि पैथोलॉजी बंद करवाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए गए हैं.

Advertisement

मुख्य सचिव को अपने हलफनामे में कोर्ट को यह भी बताना होगा कि दिल्ली सरकार अब तक दिल्ली हेल्थ एक्ट को लागू करने में क्यों नाकामयाब रही है. दरअसल पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया था कि वह केंद्र सरकार के क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 210 को दिल्ली में लागू नहीं कर रही है बल्कि वह खुद अपना दिल्ली हेल्थ एक्ट बनाने जा रही है.

लेकिन अभी तक सरकार न तो केंद्र सरकार के एक्ट को लागू किया है और ने ही अवैध पैथोलॉजी लैब पर कोई कार्रवाई हुई है. यह याचिका पिछले साल सोशल एक्टिविस्ट बिज़ोन मिश्रा की तरफ से दाखिल की गई थी.

याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के पास इस बात तक का कोई आंकड़ा नहीं है कि दिल्ली में अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी लैब की संख्या कितनी है. इतना ही नहीं अवैध रूप से चल रही इन पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले टेक्नीशियन और स्टाफ भी अप्रशिक्षित हैं.

जिसके चलते कई लोगों की न सिर्फ रिपोर्ट गलत आई, बल्कि उनकी जान पर भी बन आई. हजारों हजार मरीज हर रोज अवैध रूप से चल रही ऐसी पैथोलॉजिकल लैब से अपने टेस्ट कराने को मजबूर हैं और सरकार का इन पर कोई अंकुश नहीं है.

Advertisement

इस याचिका में बहस करने के लिए पेश हो रहे वकील शशांक देव सुधीर का कहना है कि एक साल के दौरान इस जनहित याचिका पर 5 बार से अधिक कोर्ट सुनवाई कर चुका है. लेकिन हर बार सरकार कोर्ट में कोई पुख्ता जवाब देने में नाकामयाब रही है.

यही वजह है कि कोर्ट ने इस बार चीफ सेक्रेटरी से ही इस मामले में हलफनामा दाखिल करने को कहा है. पिछली सुनवाई के दौरान भी कोर्ट साफ कर चुका है कि दिल्ली में चल रहे अवैध पैथोलॉजी लैब आम लोगों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है.

Advertisement
Advertisement