राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में पति और पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक दंपति की हत्या द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में घर में घुसकर की गई है. पुलिस के मुताबिक वारदात के समय पति-पत्नी घर में अकेले थे.
मृतक की पहचान हरिबल्लभ सिंह और शांति देवी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि अभी तक घटनास्थल से जो सबूत मिले हैं, वो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि वारदात को अपराधियों ने बेहद चालाकी से अंजाम दिया. अभी तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
शनिवार शाम सात बजे पुलिस को 51 वर्षीय हरिबल्लभ और 47 वर्षीय शांति सिंह की हत्या की जानकारी मिली. दंपति के पेट और गले में चाकू मारे गए. दंपति बिहार के रहने वाले थे. उनका 22 साल का एक बेटा और 27 साल की एक बेटी है, जो मोहन गार्डन एक्सटेंशन के रहने वाले हैं.
इससे पहले दिल्ली के महरौली इलाके के वार्ड 2 में एक शिक्षक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी शिक्षक उपेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपना गुनाह कुबूला है.