दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑड इवन फॉर्मूले को लेकर केजरीवाल सरकार से पूछा है कि इस फॉर्मूले को जारी करने से कोई फायदा हुआ है या नहीं. हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि दो हफ्तों के लिए लागू किए गए इस फॉर्मूले से प्रदूषण के स्तर में कोई कमी आ रही है या नहीं, यह तय करने के लिए दिल्ली सरकार एक हफ्ते में ही प्रदूषण स्तर का आंकलन करे.
8 जनवरी तक आंकड़ें दे सरकार
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि एक हफ्ते के आंकड़ों से सरकार ये पता क्यों नहीं कर सकती कि इस फॉर्मूले से कितना प्रदूषण कम हुआ है. कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से 1 जनवरी से अब तक प्रदूषण से जुड़े सभी आंकड़ें 8 जनवरी तक उपलब्ध कराने को कहा है.
डीटीसी और मेट्रो पर बोझ बढ़ा
दिल्ली के लोगों की परेशानी का हवाला देते हुए हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि क्या एक हफ्ते में इस फॉर्मूले को खत्म किया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि इसके चलते डीटीसी और मेट्रो पर बोझ बढ़ गया है.
चल रहा है 15 दिनों का ट्रायल
गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की ओर ध्यान दिलाते हुए हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा था. सरकार इस समस्या के समाधान के लिए ऑड इवन फॉर्मूला लेकर आई, जिसके तहत ऑड नंबर की तारीख पर ऑड नंबर की कारें और इवन नंबर की तारीख पर इवन नंबर की कारें ही दिल्ली की सड़कों पर चलाने का आदेश दिया गया. 1 जनवरी से 15 जनवरी तक इस फॉर्मूले को ट्रायल के तौर पर जारी किया गया है.