scorecardresearch
 

प्रशासन को लकवा मार गया... डेंगू के बढ़ते मामलों पर दिल्ली HC की केजरीवाल सरकार को फटकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए वकील रजत अनेजा को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया. दिल्ली HC ने कहा कि शहर में बड़े पैमाने पर मच्छरों का प्रजनन खतरे का मुद्दा है. ये दशकों से चली आ रही समस्या है, जिसका स्थायी या नियमित समाधान अब तक नहीं किया गया.

Advertisement
X
राजधानी में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले (फाइल- अस्पताल में बने डेंगू वार्ड की है)
राजधानी में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले (फाइल- अस्पताल में बने डेंगू वार्ड की है)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर दिल्ली HC की फटकार
  • हाई कोर्ट ने कहा- प्रशासक नहीं चला पा रहे प्रशासन

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है. एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा, दिल्ली में ऐसी हालत है कि मानों पूरे प्रशासन को पूरी तरह से लकवा मार गया हो. 

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए वकील रजत अनेजा को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया. दिल्ली HC ने कहा कि शहर में बड़े पैमाने पर मच्छरों का प्रजनन खतरे का मुद्दा है. ये दशकों से चली आ रही समस्या है, जिसका स्थायी या नियमित समाधान अब तक नहीं किया गया. जनता भी कुछ नहीं कर रही. इसकी का नतीजा है कि हर साल मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारी फैल रही है. 

हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

हाई कोर्ट ने कहा कि प्रशासक प्रशासन नहीं चला पा रहे हैं. सभी नीतियां केवल लोक लुभावन तरीके से बनाई जा रही हैं न कि जनता को साथ लेकर या जनता के हित में. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि कोई परेशान नहीं है. कोई जवाबदेही नहीं है. अगर ऐसा होता है तो डेंगू आएगा और जायेगा. लोग मरेंगे! हमारे पास इतनी बड़ी आबादी है. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. 

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अगर चुनाव असली मुद्दों पर लड़ा जाए तो हमारा शहर पूरी तरह बदल जाएगा. लेकिन चुनाव इन पर लड़ा जा रहा है कि क्या मुफ्त मिल रहा या दिया जा रहा है. कोर्ट की ये टिप्पणी दिल्ली सरकार की मुफ्त नीति की ओर इशारा है जिसका दायरा दिल्ली से बाहर भी बढ़ाया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement