scorecardresearch
 

गलत जानकारी देने पर दिल्ली HC का मनीष सिसोदिया को नोटिस, 29 मई को अगली सुनवाई

पिछले दिनों दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में कड़े मुकाबले में जीत हासिल करने वाले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. उन पर अपने चुनावी हलफनामे में गलत सूचना देने का आरोप है.

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल- PTI)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल- PTI)

  • सिसोदिया पर दर्ज FIR की जानकारी छुपाने का आरोप
  • पटपड़गंज सीट से कड़े मुकाबले में हार गए थे नेगी

दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले दिनों संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी चुनावी हलफनामे में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गलत सूचना देने के मामले में नोटिस जारी किया है. आम आदमी पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र नेगी ने याचिका दाखिल की थी.

बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र नेगी ने हाईकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा था कि मनीष सिसोदिया ने अपने नामांकन पत्र में अपने आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी थी.

मामले को छिपाने का आरोप

सिसोदिया पर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर मामले को छिपाने का आरोप है, जिसमें आरोप है कि उन्होंने संतोष कोली की मौत के बाद इंडियन फ्लैग को जलाया था. इस मामले में दिल्ली की कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दिल्ली पुलिस दाखिल कर चुकी है. साथ ही सिसोदिया पर चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का उल्लंघन का आरोप है.

Advertisement

सिसोदिया पर यह भी आरोप है कि उन्होंने 2018 में अपना फ्लैट बेच दिया था, लेकिन अपना पुराना वोटर आई कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 मई को होगी.

प्रचार मानदंडों का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गई हैं। इस याचिका में दोनों के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। इसे लेकर सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

दूसरे नंबर पर रहे नेगी

रविंद्र नेगी पटपड़गंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मनीष सिसोदिया के खिलाफ इस बार चुनाव में उतरे थे और दूसरे नंबर पर थे. रविंद्र नेगी ने सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी और मतगणना के दौरान उतार-चढ़ाव बना रहा.

इसे भी पढ़ें--- कड़े संघर्ष के बाद जीते डिप्टी CM मनीष सिसोदिया

शुरुआती मतगणना से ही पटपड़गंज सीट पर कांटे की लड़ाई दिखी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अंत तक संघर्ष करते रहे. हालांकि 13 दौर की मतगणना के बाद सिसोदिया ने वापसी की और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेगी को 3,207‬ मतों से हरा दिया.

इसे भी पढ़ें--- भड़काऊ भाषण के आरोप में सोनिया-राहुल के खिलाफ याचिका, HC में सुनवाई कल

Advertisement

रविंद्र नेगी ने इस याचिका में मांग की है कि मनीष सिसोदिया का चुनाव रद्द करके उन्हें पडपड़गंज से विजेता घोषित किया जाए. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट अब अगली सुनवाई 29 मई को करेगा.

Advertisement
Advertisement