scorecardresearch
 

बर्ड फ्लू: दिल्ली HC में गाजीपुर मंडी में मुर्गा काटे जाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली

12 जनवरी को कृषि बोर्ड ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया था कि फिलहाल गाजीपुर मंडी बंद हैं, जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने 19 जनवरी को इस मुद्दे से जुड़ी मुख्य याचिका पर सुनवाई  करने की तारीख़ दी थी, लेकिन मुख्य याचिका के आज लिस्ट न होने के कारण सुनवाई 8 मार्च तक के लिए टाल दी गई है.

Advertisement
X
दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट की ओर से दाखिल की गई याचिका
  • मुख्य याचिका लिस्ट न होने के चलते आठ मार्च तक टली सुनवाई

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में गाजीपुर की मुर्गा मंडी में स्लॉटरिंग पर तुरंत रोक लगाने के लिए लगाई गई याचिका पर सुनवाई 8 मार्च तक के लिए टाल दी गई है. 

12 जनवरी को कृषि बोर्ड ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया था कि फिलहाल गाजीपुर मंडी बंद हैं, जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने 19 जनवरी को इस मुद्दे से जुड़ी मुख्य याचिका पर सुनवाई  करने की तारीख़ दी थी, लेकिन मुख्य याचिका के आज लिस्ट न होने के कारण सुनवाई 8 मार्च तक के लिए टाल दी गई है.

देखें: आजतक LIVE TV 

एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट गौरी मुलेखी की तरफ से लगाई गई, इस याचिका पर 2018 में ही दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया था, जिसमें कहा गया था कि गाजीपुर की मुर्गा मंडी के अंदर मुर्गियों को नहीं मारा जाएगा, क्योंकि वहां पर यह काम पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन करके गैर कानूनी रूप से हो रहा है, लेकिन कोर्ट के आदेशों के बावजूद गाजीपुर मुर्गा मंडी में अवैध रूप से स्लॉटरिंग नहीं रुकी. हाल ही में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए दोबारा गौरी मुलेखी की तरफ से एक अर्जी लगाई गई थी.

Advertisement

9 राज्यों में बर्ड फ्लू का खतरा 
देश के 9 राज्यों में बर्ड फ्लू पहुंचने के मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र भी बर्ड फ्लू वाले राज्यों में शामिल हो गया है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल में पहले से ही बर्ड फ्लू पैर पसार चुका है. बर्ड फ्लू की पुष्टि से राजधानी दिल्ली में भी हो चुकी है. हालांकि, फिलहाल इसका असर कम हुआ है.


 

Advertisement
Advertisement