शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही 12 और 13 जुलाई को दिल्ली और एनसीआर में बारिश की भविष्यवाणी की थी.
दिल्ली में सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे और उमस काफी बढ़ गयी थी. 11 बजे के आसपास से दक्षिणी, पूर्वी, सेंट्रल और बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ीं और फिर अच्छी खासी बारिश हुयी.
साउथ
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को जलभराव और जाम का सामना
करना पड़ा. आम लोगों को घंटो तक जाम से जूझना पड़ा. लाजपत नगर व आश्रम रिंग
रोड़ पर भारी जमा लगा रहा. वहीं पश्चिमी दिल्ली में रिंग रोड पर पंजाबी बाग से धौला कुआं तक भी ट्रैफिक काफी धीमा था.