scorecardresearch
 

वकील-पुलिस विवाद: दिल्ली HC ने रद्द किया बार एसोसिएशन का चुनाव

दिल्ली हाई कोर्ट ने तीस हजारी और कड़कड़डूमा कोर्ट में होने वाले बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस जीएस सिस्तानी और अनूप जयराम ने 5 और 7 नवंबर को होने वाले चुनाव को रद्द करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • तीस हजारी और कड़कड़डूमा कोर्ट में था चुनाव
  • 2 नवंबर की घटना को देखते हुए कोर्ट ने लगाई रोक

वकील-पुलिस के बीच झपड़ का मामला बढ़ता जा रहा है. दोनों की लड़ाई दिल्ली से उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत अन्य राज्यों तक पहुंच गई है. दिल्ली में जहां आक्रोशित वकीलों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी, वहीं कानपुर और राजस्थान में भी इस तरह की घटनाएं सामने आईं.

इन सबके बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने तीस हजारी और कड़कड़डूमा कोर्ट में होने वाले बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस जीएस सिस्तानी और अनूप जयराम ने 5 और 7 नवंबर को होने वाले चुनाव को रद्द करने का आदेश दिया है.

यह आदेश उन्होंने 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों की बीच हुई झड़प को देखते हुए दिया है. गौरतलब है कि 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान फायरिंग में एक वकील को गोली लगी थी.

Advertisement

इस घटना में एक एडिशनल डीसीपी, दो एसएचओ समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मी और 8 वकील जख्मी हो गए थे. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियातन एडवाइजरी जारी कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी कराने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement