नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं अब दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 4-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.
गुरुग्राम से दिल्ली आ-जा रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इस वजह से गुरुग्राम में 4-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. सुबह से साइबर सिटी में दिल्ली बॉर्डर से लेकर गुरुग्राम के रास्तों पर भारी जाम है. भारत बंद को लेकर एहतिहातन दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सील कर दिया था. बॉर्डर को खोल दिया गया, लेकिन जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है. इस वजह से जाम लग गया है.
Due to sealing of Delhi borders at NH48, MG road and Old Delhi-Gurugram road by Delhi Police, citizens are advised to avoid non essential travel to Delhi. Inconvenience caused is deeply regretted. @gurgaonpolice @TOIGurgaon @HTGurgaon @htTweets @thetribunechd @aajtak pic.twitter.com/kgQuSddXVg
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) December 19, 2019
वहीं दिल्ली पुलिस ने बिना किसी जानकारी के गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की. जिसके चलते हजारों वाहन जाम में फंसे हैं. भारी जाम को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी है. वहीं जाम के चलते वाहनों को डायवर्ट भी किया जा रहा है. जाम के मध्यनजर वाहनों को केएमपी मार्ग से जाने के लिए डायवर्ट किया जा रहा है.
Traffic Alert :-
Traffic congestion has been reported at Delhi-Gurugram border on NH 48 due to barricading by Delhi Police. @TrafficGGM is on the spot to facilitate the traffic. Inconvenience caused is highly regretted. @gurgaonpolice . pic.twitter.com/5R0TcHf8Rc
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) December 19, 2019
बता दें कि हजारों लोग हर रोज दूसरे राज्यो में जाने के लिए गुरुग्राम से दिल्ली का सफर करते हैं. जाम से आपातकालीन सेवा, एम्बुलेंस, हवाई सेवा इस्तेमाल करने वाले लोग भी फंसे है.